सुल्तानपुर, नवम्बर 1 -- पाराबाजार, संवाददाता। इसौली न्याय पंचायत की परिषदीय विद्यालय बाल कीड़ा प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम बिहारी के निर्देशन में दाता करीम शाह खेल मैदान में आयोजित की गई। खेल का शुभारंभ संकुल प्रभारी रामधर यादव ने हरी झण्डी दिखाकर किया। परिषदीय विद्यालय के प्राथमिक व जूनियर स्तरीय बालक/ बालिकाओं की खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कौशल दिखाते हुए स्थान हासिल किया है। बालिका संवर्ग यूपीएस इसौली की 200 मीटर मे पिंकी प्रथम रही, बालक संवर्ग में अर्पित यादव भवानी शिवपुर प्रथम रहे। बालिका संवर्ग 100 मी में सोनल प्रथम , गुड़िया द्वितीय, 50 मीटर में प्रिय प्रथम, रिया द्वितीय, 100 मी. की दौड़ के यूपीएस में भी पिंकी प्रथम, अनामिका द्वितीय, बालक संवर्ग 200 मीटर में सुमित प्रथम, आदर्श द्वितीय, प्राथमिक संवर्ग 100 मीटर में...