संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के महुली कस्बा स्थित कंपोजिट विद्यालय परिसर पर मंगलवार को एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 18 परिषदीय विद्यालय की 64 टीमों ने हिस्सा लिया। कबड्डी, खो खो, दौड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। मौजूद ग्रामीण और अभिभावक बच्चों का उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। खेल का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। बच्चों द्वारा हर खेल में अपनी कला का जमकर प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक सुरेंद्र सिंह, राधेश्याम शर्मा, इफ्तेखार अहमद, मणिराम चौधरी, प्रीति शुक्ला, विमलावती,जय प्रकाश, सीता सुंदरी, अजय यादव, सुग्रीव कुमार, दिनेश कुमार, ध्रुव मौर्या, नुसरत परवीन, प्रेम लता, मास्टर अब्दुल्लाह, आरुषि, श्रीवास्तव, पंकज कुमार, अमिता ...