अमरोहा, नवम्बर 15 -- न्याय पंचायत ढवारसी की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कोकापुर में किया गया। शुभारंभ बीईओ गंगेश्वरी अनिल कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह, जिला महामंत्री जगवीर सिंह ने किया। अतिथियों एवं शिक्षकों का खेल प्रभारी जयवीर सिंह ने स्वागत किया। प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में रवि, सुरेश क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में रवि, ओमकार पहले दो स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में सतवीर, कार्तिक क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय की टीम प्रथम व प्राथमिक विद्यालय ढवारसी की मढैया टीम द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो में प्राथमिक विद्यालय शीतला सराय की टीम प्रथम व संविलियन विद्यालय आदमपुर ...