रामपुर, नवम्बर 22 -- न्याय पंचायत रामनगर लतीफपुर में न्याय पंचायत स्तर पर शुक्रवार को खेल कूद और शैक्षिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें चार सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय रामनगर के छात्र मोनीश प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय खानपुर गर्वी के छात्र सुहैल द्वितीय स्थान पर बाजी मारी। प्रथम स्थान आने पर छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने बाले न्याय पंचायत रामनगर लतीफपुर में न्याय पंचायत स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन गांव देवीपुरा के खेल के मैदान में हुआ। जिसमें आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, लंबी कूद, बालीबाल, चक्का फेक, गोला फेंक प्रतियोगिता हुई। प्राथमिक स्तर पर पचास मीटर ...