मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- प्राथमिक विद्यालय मंझरा विलाकूदान में गुरुवार को क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुस्तफा प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। बच्चों ने सभी प्रतिस्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। न्याय पंचायत प्रभारी मोहम्मद आकिल चौधरी ने खेलो के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही शिक्षक मोहसिन अख्तर ने बताया कि खेलों से टीम भावना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा जागृत होती है। रेफरी की भूमिका में प्रेम सिंह, देशराज सिंह व दानवीर सिंह रहे। खेलों का संचालन मोहसिन अख्तर द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ पुष्पेंद्र सिंह, लईक अहमद, करनपाल सिंह, चेतना, नसरीन अंसार, अशरफ अली पाशा, खिलाफत अली, नीरज कुमार, सुभाष सागर, मामचंद ...