लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। ब्लॉक बांकेगंज के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों द्वारा स्वर्गीय अरविंद गिरी अमृत स्टेडियम जलालपुर में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बांकेगंज राकेश कुमार ने फीता काटकर किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों की तालियां बटोरीं। कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में संविलियन विद्यालय पुनरभू ग्रंट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। राइटिंग प्रतियोगिता में लोकेश प्रथम, धर्म सिंह द्वितीय तथा आर्या वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियो...