मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव भुम्मा में उच्च प्राथमिक विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कैथोडा, भुम्मा व खेडी सराय के स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपना दमखम दिखाया। कैथोड़ा न्याय पंचायत की क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ भुम्मा ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी व संकुल प्रभारी मयंक शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। ग्राम प्रधान रश्मि चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ बच्चों को खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, खेल से हमारी प्रतिभा निखरती है और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खिलाड़ियों ने दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिता में अपना पूरा दमखम दिखाया। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट विद्यालय भुम्मा के अली ने प्रथम व अमान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक वर्ग में भी अल...