एटा, अक्टूबर 27 -- ब्लॉक सकीट क्षेत्र की न्याय पंचायत निधौली खुर्द की न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सोमवार को राजकीय इंटर कालेज मैदान पर आयोजित हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर, 50 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किया। ब्लॉक सकीट क्षेत्र की न्याय पंचायत कवार, चपरई की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ राजकीय इंटर कालेज एटा मैदान पर खंड शिक्षा अधिकारी थान सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय कर किया। न्याय पंचायत निधौली खुर्द की 100 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में लवी, बालक वर्ग में राजा, 200 मीटर बालिका में प्राची, बालक वर्ग में रजी, 400 मीटर बालिका दौड़ में लवी, बालक वर्ग में एजाज, लंबी ...