अमरोहा, नवम्बर 14 -- हसनपुर, संवाददाता। गंगेश्वरी के कंपोजिट विद्यालय बुरावली में गुरुवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। बीईओ अनिल कुमार, टीचर फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव यशपाल सिंह, रामवीर सिंह एवं गौरव नागर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बुरावली के सूफियान, 100 मीटर में बांसका खुर्द के अयान, 200 मीटर में बुरावली के अब्दुल समद प्रथम रहे। लंबी कूद में बुरावली के सनद ने बाजी मारी। कबड्डी व खो-खो में बुरावली के खिलाड़ियों ने मैदान मारा। कुश्ती में कंपोजिट विद्यालय बांसका कला के मोहम्मद शहरान विजयी रहे। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में बुरावली की कामिनी व 100 मीटर दौड़ में हिरनौटा की अनुष्का, ...