अमरोहा, नवम्बर 19 -- मंडी धनौरा। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ-साथ अब खेलकूद प्रतियोगिताएं भी जरूरी है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छिपी प्रतिभाएं उभर कर सामने आती है। जो आगे जाकर क्षेत्र का देश व विदेश में नाम रोशन करती हैं। मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कपसुआ में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसका शुभारंभ एबीएसए, ग्राम प्रधान पंकज त्यागी व शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष योगेश चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यहां प्राथमिक बालक व बालिका वर्ग की 50, 100, 200, 400 व 600 मीटर दौड़ में क्रमश अनमोल, अवनी, जय, मयंक, मीनाक्षी, अक्षित, विनय, नवीश, जीतू, रोजिश, नीतू, निकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की चक्का, गोला व ऊंची कूद में अंशुल कपसुआ ने प्रथम स...