बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। शिक्षा क्षेत्र श्री दत्तगंज के न्याय पंचायत आदम प्रेम नगर में शिक्षक संकुल बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्याय पंचायत में संचालित प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शामिल हुए । अध्यक्षता पीएम श्री देवरिया मुबारकपुर के प्रधानाध्यापक एवं संकुल प्रभारी अरुण यादव ने किया है। बैठक का शुभारंभ मां शारदा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन से किया गया। बैठक में विभागीय एजेंडा से प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया। बैठक में निपुण मिशन लक्ष्य को हासिल करने, छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, अर्धवार्षिक परीक्षा तैयारी, स्कूलों की साफ सफाई वॉल पेंटिंग, एमडीएम, बाल संसद, पुस्तकालय, आदि के संबंध में विभागीय आवश्यक दिशा निर्देश को अवगत कराया गया है। शिक्षक संकुल बै...