बलरामपुर, मार्च 8 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। ब्लॉक संसाधन केन्द्र उतरौला में बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय के आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं विद्यालय के शिक्षकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के गुणात्मक सुधार पर बल दिया गया। विकास खंड के प्रत्येक न्याय पंचायत से पांच निपुण बच्चे, जिसमें तीन बच्चे आंगबाड़ी से एवं दो बच्चे विद्यालय से पुरस्कृत किए गए। इन बच्चों का बीईओ सुनीता वर्मा ने स्कूल बैग, स्टेशनरी, पेन, पेंसिल व पानी बोतल देकर उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ व मुख्य सेविका प्रेमलता ने मां सरस्वती की चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर...