फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। जिले की प्रत्येक ब्लॉक से कुल 129 न्याय पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि से स्थापित कराया जाना था। जिसके तहत प्रत्येक न्याय पंचायतों में तेजी के कार्य जारी है। लाइब्रेरी में छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था, डेस्क, कुर्सी, कम्प्यूटर लगाया जाएगा। जिसमें छात्र छात्राओं की गतिविधियों व सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। डिजिटल लाइब्रेरी से तकनीकी और आधुनिक शिक्षा पद्धति के प्रति ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिसका संचालन प्रधान, सचिव की देखरेख में पंचायत सहायक द्वारा किया जाएगा। साथ ही रखरखाव के लिए छात्र-छात्राओं से निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। शनिवार को बहुआ की ग्राम पंचायत महमदपुर में अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता, सीडीओ पवन कुमार मीना, बीएसए भारती त्रिपाठी ने उद्घाटन ...