कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के उड़ैलापुर गांव के पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में क्षेत्रीय लेखपाल पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने अवैध निर्माण रूकवाये जाने और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसके बाद भी लेखपाल ने जमीन पर कब्जा कर दिया है। एसडीएम ने तहसीलदार को मामले की जांच सौंपी है। उड़ैलापुर कुतुबपुर निवासी प्रदीप कुमार पुत्र सुघर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने षड्यंत्र के तहत उसके मकान के सामने की सहन भूमि को गलत ढंग से दूसरे के नाम घरौनी बना दी। जिसके नाम लेखपाल ने घरौनी बनाई है, वह व्यक्ति पिछले लगभग 30 वर्ष से गांव में न रहकर सौरिख में मकान बनाकर रह रहा है। जब इस मामले की जानकारी हुई तब लेखपाल ने घरौनी...