देवरिया, मई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। न्याय न मिलने से परेशान एक युवक मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठ गया। साथ ही जिले के जिम्मेदार अधिकारियों पर न्याय न दिलाने का आरोप लगाया। देर शाम तक युवक का आमरण अनशन चलता रहा। भाटपाररानी के लखना उर्फ डोमडीह वार्ड के रहने वाले आशीष जायसवाल कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठ गए। उनका कहना था कि उनकी निजी जमीन पर एक दबंग ने गुमटी समेत अन्य सामान रख कर कब्जा कर लिया है। अवैध कब्जा खाली कराने के लिए डीएम समेत अन्य अधिकारियों से उसने मुलाकात की और जनसुनवाई में भी शिकायत की। लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। 5 मई को उसने एडीएम प्रशासन से भी गुहार लगाई। आरोप है कि एडीएम प्रशासन ने फटकार लगाकर भगा दिया। अब जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...