बदायूं, अक्टूबर 5 -- दबतोरी। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के परसिया गांव में जातिसूचक गालियां देने और मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ितों ने एसएसपी से शिकायत की। गांव परसिया के रहने वाले देशपाल पुत्र जयपाल सिंह और सोनू पुत्र महेशपाल सिंह ने बताया कि वह पुष्पेंद्र सिंह के यहां टॉर्च लेने जा रहे थे, तभी गांव ही एक व्यक्ति जातिसूचक गालियां दे रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान परिवार के ही पांच लोग और भी मौके पर पहुंच गए और लाठी, डंडे, चाकू व बेल्ट से हमला कर दिया। हमलावर उन्हें घसीटते हुए घर के अंदर ले गए और जान से मारने की नीयत से वार किए। मारपीट के दौरान देशपाल की जेब से 500 रुपये भी निकाल लिए गए। आरोप है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...