कन्नौज, दिसम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिलुआपुर गांव के किसान ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में दबंगों द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने और उसे जान माल की धमकी देने की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है की तमाम प्रयासों के बाद भी दबंग मान नहीं रहे हैं। पीड़ित किसान ने चेतावनी दी है कि यदि उसे 15 दिन के अंदर न्याय नहीं मिला तो वह धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा। तालग्राम थाना क्षेत्र के सिलुआपुर गांव निवासी अवधेश कुमार जाटव पुत्र राम बाबू ने बताया की पट्टाशुदा आराजी गाटा संख्या 476, रकवा 1.48 डिसमिल संक्रमित भूमिधर जमीन के अधिकार प्राप्त हैं। वर्ष 2024 में डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने दबंगों से अवैध कब्जा हटवा कर उसके पिता को कब्जा दखल कराया था। पैमाइश के आधार पर उसके पिता ने सीमेंटेड खंबे गढ़वा कर कटीले तार की बाड़ लगवा दी थी। ज...