बुलंदशहर, जून 21 -- खुर्जा क्षेत्र के एक युवक की मौत के मामले में भारतीय कश्यप सेना-संगठन के पदाधिकारियों ने न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। शुक्रवार सुबह खुर्जा नगर के गांव टैना गौसपुर निवासी हरपाल सिंह व भारतीय कश्यप सेना-संगठन के संस्थापक प्रताप सिंह खालसा के साथ काफी संख्या में ग्रामीण कालाआम चौक स्थित मलका पार्क पर एकत्र हुए। दोपहर करीब एक बजे प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में बैनर ले रखा था, जिस पर मनोज सूर्यवंशी को इंसाफ दो.. हत्यारों को जेल में डालो, जैसे नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मनोज को 20 मई को उसके कुछ साथी बुलाकर अपने साथ ले गए थे। शा...