अलीगढ़, अक्टूबर 31 -- मडराक, संवाददाता। अधिवक्ता के भाई ललित कुमार ने अधिवक्ता भाई की सोची समझी साजिश के तहत शराब में जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है उन्होंने अधिवक्ता भाई की निष्पक्ष जांच नहीं होने व भाई के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर परिवार सहित पुलिस के सामने आत्महत्या की चेतावनी दी है। अधिवक्ता के भाई ललित कुमार ने बताया कि मेरे अधिवक्ता भाई के साथ यह कोई हादसा नहीं है बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत अधिवक्ता भाई की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को शराब पीने मुर्गी फार्म मईनाथ पर आए तीसरे अधिवक्ता से एक दिन पहले शनिवार को मेरे भाई का झगड़ा हुआ था। अधिवक्ता भाई ने मुझे फोन से भी आवगत कराया था। दीवानी कचहरी से शाम को आने के बाद वह अपने दूसरे घर दामोदर अपार्टमेंट में रुक गए और रविवार को उन्होंने पूरी कहानी गांव मनोह...