बाराबंकी, अगस्त 18 -- यूपी के बाराबंकी में समाधान दिवस में शिकायत करने आई एक महिला फरियादी ने डीएम के पैर पकड़ लिया। डीएम ने उसे उठाकर न्याय का आश्वासन दिया। यह घटना उस समय हुई जब समाधान दिवस दोपहर दो बजे संपन्न होने के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी सभागार से बाहर निकल रहे थे। महिला चूहामार दवा लेकर पहुंची थी जिसे अधिकारियों ने छीनकर नष्ट करा दिया। डीएम ने एसडीएम राजेश विश्वकर्मा एवं सीओ को तत्काल टीम गठित कर पीड़ित महिला की समस्या का समाधान का आदेश दिया। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अलमापुर गांव की निवासी सत्यभामा सिंह पुत्री स्व. तेज बहादुर सिंह सोमवार की दोपहर डीएम के समाधान दिवस में आई थी। सभागार के बाहर खड़ी डीएम के बाहर निकलने की प्रतीक्षा करने लगी। अधिकारियों के साथ डीएम बाहर निकलकर अपनी गाड़ी की ओर बढ़े ही थे कि अचानक पीड़िता डीएम की ओर बढ़ी और उ...