गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत रमना थाना क्षेत्र के चुंदी गांव निवासी रीना कुंवर ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय नहीं मिलने पर आमरण अनशन करने व आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। आवेदन में उसने कहा है कि उसके पुत्र विकेश कुमार की हत्या 25 जून 2025 को कर दी गई थी। उसका शव कुआं से बरामद हुआ था। उसकी उन्होंने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक अभियुक्त के ऊपर कोई कारवाई नहीं हुई है। पुलिस की ओर से मामले का अभी तक खुलासा भी नहीं किया गया है। उसने कहा कि वह पुत्र की हत्या के बाद पूरी तरह से अकेली हो गई है। उसके पति भी नहीं हैं और पुत्रियों की शादी पहले ही हो चुकी है। ऐसे में वह अकेली विधवा महिला दो माह से लगातार न्याय के लिये भटक रही है। थाना प्रभारी, एसडीपीओ व पहले वाले एसपी को भी उन्होंने आवेद...