समस्तीपुर, जून 13 -- पूसा। पूसा के वैनी बाजार निवासी एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था से वे असंतुष्ट हैं। पूरा परिवार आहत है। अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने पुत्र की अस्थि गटर में बहाकर पति-पत्नी आत्मदाह कर लेंगे। जरूरत पड़ी तो राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। यह मेरा मौलिक अधिकारी है। उन्होंने बताया कि अतुल की मौत के छह माह बाद भी फलाफल शून्य है। न्याय के लिए कई प्लेटफार्म पर गुहार लगाई लेकिन तारीख पर तारीख के अलावा कुछ नहीं मिला। पोते को लेकर गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला। वैनी थाने में केस किया लेकिन न्याय नहीं मिला। कानूनी व्यवस्था से तंग हैं। बेंगलुरु वाले केस में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हमलोगों पर भी केस है। बच्चे की कस्टडी के लिए केस किया था। उसमें सुप्र...