नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई ने 'न्याय वितरण प्रणाली में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता देने के बजाए अदालतों से मानवीय दृष्टिकोण पर जोर देने की अपील की है। सीजेआई गवई ने न्याय वितरण प्रणाली में प्रौद्योगिकी में प्राथमिकता देने के प्रति आगाह करते हुए कहा कि 'इससे न्यायपालिका में लोगों का भरोसा खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने न्यायालयों से फैसला करते समय मानवीय दृष्टिकोण को नहीं खोने की अपील की है। सीजेआई बीआर गवई ने लंदन में ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड कम्पेरेटिव लॉ में 'न्यायालय, वाणिज्य और कानून का शासन विषय पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। सीजेआई गवई ने अपने संबोधन में 'डिजिटल युग में वाणिज्य और कानून के शासन की अवधारणा को संतुलित करने में न्या...