नई दिल्ली, जून 9 -- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने पदभार संभालने से पहले वृंदावन पहुंचकर स्वामी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने जस्टिस संजीव सचदेवा से धर्म और न्याय पर चर्चा की। उन्होंने जस्टिस से कहा कहा की न्याय को धर्म से जोड़िए। विस्तार से अपनी बात समझाते हुए उन्होंने कहा, , 'धर्मो रक्षति, रक्षितः, जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है। मनुष्य जीवन का प्रमुख लक्ष्य है भगवदानंद। भगवान ने जो पद दिया है वो सेवा करने के लिए है।' प्रेमानंद महाराज ने कहा कि अपने कर्म से यदि हम धर्म रूपी पूजा करें तो देश आगे बढ़ेगा। जब हम भय और प्रलोभन में आकर कुछ करते है तभी हमारी हानि हो जाती है। इससे हमारे समाज को भी पीड़ा होती है। हमें अपने अधिकार के अनुसार काम करना चाह...