बलिया, जुलाई 15 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध तथा इस मामले में प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से जुलूस लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे। धरना-सभा के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। कांग्रेसियों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी में मुकदमा दर्ज करने पर भी आक्रोश जताया और केस वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से जुलूस लेकर डीएम दफ्तर की ओर बढ़े। टीडी कालेज चौराहा स्थित मुख्य गेट को प्रशासन ने बंद करा दिया। वहां पुलिस भी मुस्तैद थी। गेट खोलवाने लेकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई। आखिरकार कांग्रेसी जिला पंच...