जामताड़ा, नवम्बर 28 -- जामताड़ा। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार ने शुक्रवार को पंचायत में लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि न्याय को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान विभिन्न पंचायतों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को कानूनी जागरूकता प्रदान की जा रही है। अब तक प्राधिकार की ओर से कुल 51 स्टॉल लगाए जा चुके हैं। सचिव पवन कुमार ने कहा कि जब तक लोग कानून के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक अपने अधिकारों को प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार जन-जागरुकता अभियान चला रहा है और लोगों को उनके अधिकारों एवं उपलब्ध कानूनी सहायता के बारे म...