मधेपुरा, जनवरी 25 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भारत रत्न स्व. कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी। शहर के जीवन सदन सभागार में जिला जदयू की ओर से आयोजित जयंती समारोह में बिहार विधान परिषद के उपनेता ललन सर्राफ ने कहा कि जननायक के विचारों को आत्मसात कर ही हम उन्होंने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते है। सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के सपनों का बिहार बनाने को सरकार संकल्पित है। विधायक डॉ. रमेश ऋषिदेव, विधायक निरंजन मेहता एवं शिक्षाविद् डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ने सीएम आवास को आम कार्यकर्ताओं के लिए खोल दिया था। वे जीवन के अंतिम क्षण तक सादगी के प्रतीक बने रहे। जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ. सत्यजीत यादव ने कहा कि भा...