प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर स्थित पार्क में शनिवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व अपर जिला जज लालगंज रघुवीर सिंह राठौर, अपर जिला जज प्रतापगढ़ सुमित पवार एवं एसीजेएम विराटमणि त्रिपाठी व सिविल जज के मल्लिकार्जुन, एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा व सीओ रामसूरत सोनकर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चुनाव समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज कुमार पांडेय, उपाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी, महामंत्री हरिश्चंद्र पांडेय, कोषाध्यक्ष हरि नारायण पांडेय, सहमंत्री अभिषेक शुक्ल, आ...