जहानाबाद, जुलाई 3 -- प्राधिकार के भवन के अंदर ही लोक उपयोगिताएं से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा व्यवहार न्यायालय प्राधिकार भवन में स्थाई लोक अदालत की हुई स्थापना जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले के व्यवहार न्यायालय प्राधिकार भवन में स्थाई लोक अदालत की स्थापना की गई है। इससे जिले वासी विभिन्न प्रकार की लोक उपयोगिताएं सेवाएं से संबंधित मामला जैसे परिवहन, डाक, टेलीग्राफ, बिजली, पानी, अस्पताल, बीमा, शिक्षा, आवास, बैंकिंग एवं नन बैंकिंग आदि के मामले दायर कर नि:शुल्क न्याय प्राप्त कर सकते हैं। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर एवं गैर न्यायिक सदस्य के रूप में अनिता कुमारी एवं मंजू कुमारी ने योगदान दिया है। स्थाई लोक अदालत के पीठ अध्यक्ष एवं दोनों गैर न्यायिक सदस्यों के द्वारा विधिज्ञ...