भागलपुर, अप्रैल 29 -- प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को जमीन विवाद के न्याय के लिए जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत पहाड़पुर गांव निवासी अरूण ठाकुर आत्मदाह का प्रयास कर, हल्ला कर रहा था। हल्ला होने पर अंचल कर्मी और अंचल गार्ड ने उसे पकड़ लिया और बुलाकर पूछा कि क्या परेशानी है। उसने बताया, मेरे पारिवारिक जमीन पर पड़ोस के लोग मकान बना रहे हैं। अंचल कार्यालय आने पर न्याय नहीं मिलता। कर्मी और गार्ड ने कहा, लिखित शिकायत दीजिए उसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ विशाल अग्रवाल मीटिंग में भागलपुर गए हैं। आने पर आपकी समस्या सुनकर समाधान करने का जरूर प्रयास करेंगे। गार्ड ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी नारायणपुर में इलाज कराया। ग्रामीण ने बताया कि हल्ला होने पर पुड़िया में रखी जहर को फेंकवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...