लखनऊ, अगस्त 26 -- उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी ने आज सपा व कांग्रेस मुख्यालय जाकर दोनों दलों के नेताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा। उन्होंने दोनों दलों के सांसदों के साथ अलग से बैठक की। जिसमें इंडिया गठबंधन के रणनीतिकारों ने इंडिया गठबंधन सभी वोट सुदर्शन रेड्डी के पक्ष में पड़ने की रणनीति तय की। भाजपा उपराष्ट्रपति जैसे पद को एक विचारधारा विशेष में बांधना चाहती है : अखिलेश लखनऊ। विशेष संवाददाता। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव हार या जीत का नहीं, बल्कि सिद्धांतों का है। उपराष्ट्रपति का पद राजनैतिक नहीं संवैधानिक है। न्याय के पक्षधर लोग अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमें वोट देंगे। सुदर्शन रेड्डी ने मंगलवार ...