समस्तीपुर, जून 11 -- समस्तीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 25 अप्रैल को एक नाबालिग किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समस्तीपुर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में निषाद समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, जो एसपी अशोक मिश्रा को चूड़ी-बिंदी-सिंदूर लेकर भेंट करने पहुंची थी। मुकेश सहनी कलेक्ट्रेट पर एसपी की अनुपस्थिति में डीएम को बुलाने की मांग करते रहे। करीब आधा घंटे तक मुकेश सहनी कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना पर बैठे रहे। इससे पहले नाराज वीआईपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-पटना मार्ग पर कलेक्ट्रेट के सामने जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गयी। इधर मुकेश सहनी ने फरार आरोपियों की गिर...