गुड़गांव, फरवरी 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। न्याय की मांग को लेकर सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के फ्लैट मालिक आरडब्ल्यूए के बैनर तले सोमवार देर शाम को सोसाइटी परिसर में कैंडल मार्च निकालेंगे। आरोप है कि चिंटल इंडिया लिमिटेड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना नहीं की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कंडम रिहायशी टावर का दोबारा निर्माण करने के आदेश दिए थे, लेकिन बिल्डर फ्लैट मालिकों से एक तरफा करार पर हस्ताक्षर करवाकर अतिरिक्त फ्लैट बनाने की योजना बना रहा है। आरोप है कि बिल्डर के एक तरफा करार पर जिन फ्लैट मालिकों ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं, उन्हें किराया नहीं दिया जा रहा है। इस मामले में बिल्डर का पक्ष नहीं मिल सका है। आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश हुड्डा ने कहा कि 10 फरवरी, 2022 को उनकी सोसाइटी के डी टावर में छह फ्लैट के ड्रा...