बक्सर, दिसम्बर 3 -- फोटो संख्या- 18, कैप्सन- बुधवार को अधिवक्ता दिवस पर सम्मान समारोह में भाग लेती महिलाएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। अधिवक्ता दिवस के अवसर पर महिला अधिकार इकाई की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता डॉ. हिंगमणि व संचालन अनन्या पांडेय ने की। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि महिला अधिकार इकाई न केवल अधिवक्ताओं को उचित सम्मान देता है। बल्कि महिलाओं के उनके हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहता है। इसे अत्यंत प्रभावी, जनहितकारी और समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। इस दौरान महिलाओं को कानूनी जागरूकता, त्वरित सहायता और न्याय की दिशा में हर सम्भव सहयोग देने का संकल्प भी दोहराया। समारोह में विधि-जगत में विशिष्ट योगदान के लिए निम्न अधिवक्ताओं को न्याय रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर डॉ. कन्हैया मिश्रा, प्रोफेसर रमेशचंद्र ...