जमुई, अप्रैल 23 -- सोनो, निज संवाददाता / रजनीकांत सोमवार को झारखंड प्रदेश के बोकारो जंगली क्षेत्र में ऑपरेशन 'डाकाबेडा' में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया थाना के भेलवा मोहनपुर गांव के यमुना यादव के पुत्र 25 लाख का इनामी व संगठन के जोनल कमांडर की कमान सम्भाल रहे हार्डकोर नक्सली अरविंद यादव उर्फ अभिनाश दा, दो दशक पूर्व गोतिया से जमीनी विवाद के बाद सरकारी व्यवस्था से न्याय नहीं मिलने के बाद न्याय की फिरयाद लिये नक्सली संगठन के शरण मे गया था और फिर उसी का होकर रह गया।2010 नक्सली प्रबक्ता अभिनाश दा के नाम से अरविंद यादव तब चर्चा में आया जब लखीसराय के कजरा जंगल मे मुठभेड़ के दौरान लखीसराय जिले के कवैया थाना के तकालीन एसएचओ झूलन यादव की हत्या व बीएमपी जवान लूकस टेटे को नक्सलियों द्वारा अगवा कर लिया गया था इस दौरान नक्सली प्रवक्ता के रूप ...