गोड्डा, अगस्त 6 -- गोड्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर बुधवार को ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आम लोगों को कानूनी व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसी कड़ी में ठाकुरगंगटी प्रखंड के चांदा पंचायत भवन में शिविर आयोजित की गई। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल दिलीप कुमार यादव एवं मुन्नी रानी ने ग्रामीणों को, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें।21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। पढ़ने की उम्र में बच्चों से बाल श्रम कराना कानूनी अपराध है। स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन- पाठन की बेहतर व्यवस्था है। विद्यालयों में मध्याह्न...