रुद्रपुर, जून 8 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में अधिवक्ता परिषद द्वारा एक विशेष नि:शुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय नागरिकों को कानूनी जागरूकता प्रदान करने तथा उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगाया गया। शिविर में पारिवारिक, सामाजिक तथा संपत्ति संबंधी मामलों पर लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उन्हें उचित कानूनी सलाह दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं अधिवक्ताओं के समक्ष रखीं।परामर्श शिविर का उद्देश्य आम जनता को विधिक साक्षरता से जोड़ना और न्याय प्राप्ति को सरल बनाना था। शिविर के माध्यम से लोगों को बताया गया कि किस प्रकार वे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। सभी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए नागरिकों क...