गाजीपुर, अगस्त 5 -- गाजीपुर, संवाददाता। आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पुलिस लाइन में एसपी डॉ. ईरज राजा ने उसको मीडिया के सामने पेश किया। इसके बाद उसे मुहम्मदाबाद न्यायालय में जूडिशल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां से शाम को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उमर पर न्यायालय में दाखिल याचिका में अपनी मां आफ्शा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है। मुहम्मदाबाद थाने में उमर और उसके अधिवक्ता लियाकत अली के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज है। एपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आईएस-191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी की संपत्ति के गैंगस्टर एक्ट में छह दिसम्बर 2021 में कुर्क किया गया था। इसके खिलाफ मुख्तार का बेटा उमर अंसारी कोर्ट की शरण मे...