गया, अक्टूबर 12 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के लीगल एड क्लिनिक ने एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विधिक सहायता के उद्देश्यों के अनुरूप समाजोन्मुख शिक्षा को सशक्त बनाना और विद्यार्थियों में न्यायिक सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था। एसएलजी के डीन एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि लीगल एड क्लिनिक ने पिछले वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और समाज में विधिक जागरूकता फैलाई है। उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से संबंधित गतिविधियों का उल्लेख करते हुए छात्रों को विधिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि न्यायिक सेवा भावना को बढ़ावा देने में छात्रों की भागीदारी अहम हाेती है। लीगल एड क्लिनि...