कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद चायल बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी शामिल हुए। अध्यक्षता एल्डर कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इसके बाद चुनाव में विजयी हुए पदाधिकारियों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय सचिव और कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता न्यायिक प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि बार और बेंच का तालमेल न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाता है, इसलिए अधिवक्ताओं को हमेशा संयम...