बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- न्यायिक लापरवाही पर नपे नूरसराय थानाध्यक्ष व अनुसंधानक, हुआ 2 हजार जुर्माना वेतन से कटौती कर सरकार के खाते में जमा होगी राशि कोर्ट में केस डायरी पर जख्म प्रतिवेदन नहीं समर्पित करने का है आरोप सेशन जज 11 ने की कार्रवाई बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। न्यायिक आदेश के प्रति लापरवाही थानाध्यक्ष व केस के अनुसंधानक को महंगा पड़ा है। कोर्ट ने दोनों पुलिस पदाधिकारी को कर्तव्यहीनता एवं न्यायिक आदेश के प्रति लापरवाही के आरोप में 2000 जुर्माना किया है। जुर्माने की राशि उनके वेतन से कटौती कर राज्य सरकार के खाते में जमा की जाएगी। मंगलवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय के सेशनजज 11 मनीष कुमार ने दोनों पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई कर इसकी सूचना 15 दिनों के अंदर कोर्ट को देने का आदेश डीएम को दिया है। मारपीट से जुड़े मामले में आरोपित अजय य...