बदायूं, फरवरी 15 -- सीजेएम के आदेश पर दातागंज कोतवाली पुलिस ने ट्रक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रामपुर जिले के गांव टांडा के रहने वाले जुनैद ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट दातागंज के यहां प्रार्थना पत्र देकर ट्रक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई थी। जुनैद ने बताया कि 25 सितंबर 2024 की रात करीब नौ बजे वे उसहैत से माल उतारकर दातागंज होते हुए घर लौट रहे थे। तभी गांव वराही से एक किलोमीटर पहले ट्रक के इंजन से आवाज आने पर उन्होंने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और मिस्त्री बुलाने चले गए। जब वे वापस लौटे तो ट्रक गायब था। जुनैद ने काफी खोजबीन की लेकिन ट्रक का कोई पता नहीं चला। अगले दिन उन्होंने दातागंज कोतवलाी में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्होंने एसएसपी से ...