रामगढ़, नवम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। न्यायिक प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में शनिवार को अधिवक्ता एवं अधिवक्ता क्लर्कों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य ई-फाइलिंग प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर न्यायिक प्रक्रियाओं में तकनीकी दक्षता को सुदृढ़ करना था। इसकी शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो तौफीकुल हसन, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं सचिव द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक मौजूद थे। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर तीन सत्रों में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें ई-फाइलिंग से संबंध...