धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रतिनिधि। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र तिवारी, अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो और एलएडीसीएस की टीम ने मंगलवार को धनबाद जेल का निरीक्षण किया। अपर समाहर्ता सह प्रभारी जेल अधीक्षक विनोद कुमार और जेलर दिनेश प्रसाद वर्मा भी मौजूद थे। झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने सभी जिला जज को जेल में बंदियों को मानक के अनुसार सुविधा का जायजा लेने का निर्देश दिया है। टीम ने बंदियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कारागार के हर वार्ड, बैरक और सेल का निरीक्षण किया गया। बंदियों के स्वास्थ्य, इलाज, पेयजल, नास्ता, भोजन व मुकदमे में पैरवी के लिए अधिवक्ता होने अथवा न होने की जानकारी ली। जेल अस्पताल में इलाजरत बंदियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें उच्च स्वास्थ्य सेंटर भेजने का निर...