भभुआ, सितम्बर 12 -- न्यायिक पदाधिकारियों की ग्यारह बेंचो का किया गया गठन जिला जज सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष ने न्यायिक अफसरों की गठित की पीठ, करेंगे मामलों का निष्पादन भभुआ व मोहनियां कोर्ट में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोग अदालत आपसी सुलह-समझौता के आधार पर मुकदमों का किया जाएगा निबटारा भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी 13 सितम्बर को भभुआ व्यवहार न्यायालय व मोहनियां अनुमण्डल न्यालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसमें आपसी सुलह- समझौता के आधार पर मामलों के निष्पादन के लिए न्यायिक पदाधिकारियों की 11 बेंचों का गठन किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अनुराग द्वारा ग्यारह न्यायिक अफसरों को प्रतिनियुक्त कर मामलों के निष्पादन करने का निर्देश जारी किया है। सबसे अहम बात यह है कि इस अदालत में किसी पक्ष को सजा न...