सीवान, जनवरी 29 -- सीवान, विधि संवाददाता। शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशासन व न्यायिक पदाधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इसमें प्रशासन की टीम को 4 विकेट से हराकर न्यायिक टीम ने शानदार जीत दर्ज कराई। मैच का उदघाटन जिला व सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह व डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने किया। प्रशासन की टीम सीमित 12 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं न्यायिक टीम 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह की 54 रनों की आतिशी पाली की बदौलत चार विकेट से शानदार जीत दर्ज कराई। मौके पर प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश विजय कृष्ण सिंह, द्वितीय अपर जिला व सत्र न्यायाधीश नरेंद्र कुमार, पंचम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश उमाशंकर, उत्पाद कोर्ट प्रथम के न्यायाधीश संतोष कुमार, उ...