गोड्डा, अगस्त 13 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गठित न्यायिक टीम ने बुधवार को सरकंडा स्थित चिल्ड्रन होम (बालक) का निरीक्षण किया। टीम में शामिल प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमार पवन, जुबिनाइल जस्टिस बोर्ड के प्रींसिपल मजिस्ट्रेट मुक्ति भगत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दीपक कुमार आदि ने सरकार व प्राधिकरण की ओर से मुहैया की जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं की पड़ताल की। बाल सुधार गृह को मिलने वाली सुविधाओं समेत सफाई , स्वास्थ्य व भवन की स्थिति का जायजा लिया गया। उन्होंने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। न्यायिक पदाधिकारियों ने ने बारी- बारी से बच्चों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। आप यहां पारिवारिक माहौल में रहकर पढ़...