गढ़वा, अक्टूबर 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में बुधवार को क्षेत्र के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स(पीएलवी) सदस्यों के साथ संवाद हुआ। संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं की भूमिका को सशक्त बनाना और उनके समक्ष आने वाली व्यावहारिक चुनौतियों पर चर्चा करना था। बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कि पैरालीगल वॉलंटियर्स न्यायिक व विधिक कार्यों में एक जिम्मेदार और प्रभावी भूमिका निभा ही रहे हैं। उसके अलावा ये कार्यकर्ता विधि व्यवस्था को जनहित के अनुरूप मजबूत करने के साथ-साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में भी सेतु का कार्य कर रहे हैं। एसडीएम ने आगे कहा कि पैरालीगल वॉलंटियर्स न्यायिक चेतना के जमीनी प्रहरी हैं। उन्होंने कहा...