छपरा, अगस्त 9 -- छपरा। नगर प्रतिनिधि छपरा विधि मंडल के के पूर्व अध्यक्ष सह जीपी रह चुके स्व. रविन्द्र नाथ सिंह की स्मृति पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया। सभी ने एक स्वर से न्यायिक क्षेत्र में रविंद्र बाबू के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि समाज के निचले तबके के लोगों को न्याय दिलाने में उनका अप्रतिम योगदान रहा है। स्वर्गीय रविंद्र बाबू को कानून का उत्कृष्ट पुरोधा भी बताया गया। विधि मंडल के उनके अध्यक्ष के कार्यकाल में बार वबेंच में बेहद समन्वय था।पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में विधि मंडल के सचिव अमरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, अधिवक्ता जीव नंदन शर्मा, शिव प्रकाश सुमन, दुर्गेश बिहारी,उपेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, आलोक कुमार समेत उनके पुत्र अश्वनी कुमार उर्फ चुन्नु सिंह व अन्य गणमान्य ल...