गोरखपुर, मार्च 18 -- गोरखपुर। लखनऊ के अधिवक्ताओं के साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार करने के विरोध में मंगलवार को जिले अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया। इस संबंध में बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के सभागार में साधारण सभा की एक आवश्यक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप पांडेय एवं संचालन मंत्री गिरिजेश मणि त्रिपाठी ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से मंगलवार को न्यायिक न करने का निर्णय लिया और इस घटना की घोर निन्दा एवं भर्त्सना की। बैठक के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मंत्री के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने परिसर में घूमकर कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...